मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर समत्व भवन में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों के साथ खास बैठक की। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने इन दोनों संभाग के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रे के आने वाले 4 साल के विकास का लक्ष्य और विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए कहा है। इसमें विधायकों को अपने लक्ष्य के साथ-साथ समय-सीमा और जिम्मेदारियों को निर्धारित करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन में आगामी 4 वर्षों में समग्र विकास के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य योजना के संबंध में इंदौर संभाग के विधायकों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री @KailashOnline भी उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/gaoknxooAv
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 12, 2024
विधायक तैयार करें क्षेत्र के विजन प्लान
बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र का विजन प्लान तैयार करने के लिए जिला कलेक्टर, विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग ले सकते हैं। सीएम मोहन ने कहा कि विधायकों का क्षेत्र के विजन प्लान डॉक्यूमेंट में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और स्वच्छता जैसे बुनियादी ढांचे को जरूर शामिल किया जाए। इसके अलावा क्षेत्रों में सुधार करके क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर फोकस किया जाए।
सरकार से मिलेगी मदद
इसके साथ ही क्षेत्र में एक जिला एक उत्पाद योजना ‘ODOP’ के जरिए रोजगार के मौके प्रदान करना शामिल है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विभागों द्वारा करीब 2 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसकी पूरी जानकारी युवाओं को दी जाए। साथ ही उन्हें इनकी परिक्षा की तैयारी भी करवाई जाए। सीएम मोहन यादव ने बताया कि विधायक अपने क्षेत्र विकास के विजन डॉक्यूमेंट में 100 करोड़ रुपये राशि के कार्य शामिल कर सकते हैं। इसमें 40 करोड़ रुपये विधायक निधि, सांसद निधि, जन-भागीदारी, सीएसआर, रिडेंसीफिकेशन एवं अन्य रिडेवलपमेंट मद से प्राप्त किए जाएंगे।