एमपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जरूरी टूरिज्म स्पोट को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा एमपी के 8 शहर भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट्स के जरिए जोड़ने के लिए पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा आज से शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झंडी दिखाकर पहली उड़ान को रवाना किया। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए। इन शहरों में 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ेंगे। शुरुआती 30 दिन तक तो 50 % डिस्काउंट भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों को उन्होंने बोर्डिंग पास भी दिए। कार्यक्रम से पहले सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ किया। इस सेवा को पीपीपी के माडल पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की फ्लायओला द्वारा किया जा रहा है
भोपाल एयरपोर्ट से 'पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा' का शुभारंभhttps://t.co/XFfpJd3lul
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 13, 2024
कैसे होगी बुकिंग
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बुकिंग की इंफॉर्मेशन देते हुए बताया कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर बनाएं गए हैं। फिलहाल, 8 शहरों को एयर सर्विस की हेल्प से जोड़ा जा रहा है, जिसका कुछ और शहरों तक किया जाएगा।
हवाई यात्रा की शुरुआत उज्जैन से होगी
हवाई सेवा से प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों को जोड़ा जा रहा है। 15 जून को ग्वालियर और फिर 16 जून को उज्जैन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। इच्छुक टूरिस्ट लुफ्त लेने वाले www.flyola.in पर ऑफर, शेड्यूल और किराए ये जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
मध्य प्रदेश बड़ी संभावनाओं वाला राज्य
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि एमपी संभावनाओं वाला राज्य है. यह सेवा हमने प्रधानमंत्री मोदीजी को समर्पित की है. अब आगे ज्योतिर्लिंग को आपस में जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं. सिंगरौली और रीवा की चार घंटे की दूरी थी,यह अब 15 मिनट में पूरी हो जाएगी. इसके माध्यम से रोजगार के द्वार भी खुलेंगे. एशिया का पहला हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग सेंटर खजुराहों में खुला है. मैं शिक्षा विभाग के माध्यम से कोशिश करूंगा कि जहां-जहां हवाई पट्टियां हैं वहां पर पायलट ट्रेंनिंग सेंटर स्कूल विश्वविद्यालय के माध्यम से बकायदा डिग्री डिप्लोमा जारी करें.
हवाई सेवा से जुडे़ 8 शहर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ होने से श्रद्धालु मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो की यात्रा हवाई जहाज से कर सकेंगे. भोपाल एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर शुरू हो गया है. यहां से टिकट बुक कर यात्री इन 8 जिलों में हवाई यात्रा कर सकते हैं. मोहन यादव ने यात्रियों को बोर्डिंग पास वितरित कर काउंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट का भी शुभारंभ हुआ. यह फ्लाइट रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली में लैंड होगी.