गुजरात के साबरकांठा जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस द्वरा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में 8 लोग सवार थे जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई।
गाड़ी में ही फंसे रह गए थे शव
पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और कार को गैस कटर से काटना पड़ा। गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि दुर्घटना के वक्त उसकी स्पीड काफी ज्यादा रही होगी। हादसे में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
#WATCH | Sabarkantha, Gujarat | A car collided with a heavy vehicle in Himmatnagar. The police and fire department present at the spot. Injuries and casualties feared. More details awaited. pic.twitter.com/kHGz5tkl30
— ANI (@ANI) September 25, 2024
हिम्मतनगर डिप्टी एसपी एके पटेल ने कहा, “आज सुबह हिम्मतनगर हाईवे पर एक कार की भारी वाहन से टक्कर हो गई। कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई। एक घायल भी है। ये सभी अहमदाबाद के रहने वाले हैं।”