उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक शख्स ने अपने ममेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने 60 साल के अपने ममेरे भाई पर जानलेवा हमला घर के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद की वजह से किया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया.
मृतक के बेटे का आरोप है हत्या से 24 घंटे पहले हत्यारे की चाचा के द्वारा मकान के रास्ते के विवाद समाप्त करने के लिए हत्या की धमकी दी थी. जिसके 24 घंटे के भीतर ही आरोपी सलमान के द्वारा उसके पिता शब्बीर की हत्या कर दी गई है. हत्या को लेकर मृतक के बेटे की शिकायत पर कोतवाली में पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया. हत्या करने वाले आरोपी सलमान उर्फ शानू को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर दिया.
ये पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के कोतवाली थाना इलाके के ठठेरा मोहल्ले का है. जहां पर सोमवार की दोपहर में दिनदहाड़े सलमान के द्वारा शब्बीर पर चाकू से हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस इलाके के पुलिस लाइन में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया के द्वारा घटना का खुलासा किया गया.
पुलिस ने चाकू किया बरामद
इस पूरे मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया के द्वारा बताया गया कि 24 घंटे पहले कोतवाली इलाके में एक हत्या हुई थी. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी सलमान उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.