दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से अब लोगों के शव मिलने लगे हैं. यह बहुत खतरनाक स्थिति है. इस बीच दिल्ली में जारी हीटवेव और पानी संकट के दुष्प्रभाव को लेकर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हम लोग धरती माता के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं.”
#WATCH | Delhi: Delhi Lt Governor VK Saxena says, "On 5th June, PM started 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign. It is being carried forward across the nation. We are here and I too have planted a sapling in the name of my mother. Nature needs trees right now, if we don't speed it up… pic.twitter.com/PG8zD0dggn
— ANI (@ANI) June 20, 2024
एलजी ने ये बात केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में वृक्षारोपण अभियान के दौरान कही. दरअसल, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया था.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार के अनुसार, “पिछले एक महीने से दिल्ली और पूरा देश भीषण गर्मी झेल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के लोग इसे झेलने को मजबूर भी हैं. दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भूजल स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है. यह हम सभी के लिए चिंताजनक है. इससे पता चलता है कि हम धरती माता के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. मैं, सभी से अपील करता हूं कि वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा बनें और एक पौधा लगाएं.”
‘इस सोच के साथ करें पौधारोपण’
दिल्ली के एलजी ने ये भी कहा कि आपको सिर्फ पौधा लगाकर और उसके साथ फोटो खिंचवाकर अपने अभियान को खत्म नहीं करना है. आपको उस पौधे की जिम्मेदारी इस सोच के साथ लेनी है कि भविष्य में यह आपकी पहचान होगी कि जब कोई इसकी छाया में बैठेगा, तो वह आपको इसके लिए धन्यवाद देगा. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस मौके पर लोगों से अपील की कि सभी बेहतर दिल्ली के आगे आएं और पौधारोपण करें.
‘बड़ी संख्या में अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीज’
दिल्ली में डेढ़ माह से ज्यादा समय से भीषण गर्मी जारी है. गर्मी की वजह से दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोग पेयजल संकट का भी सामना कर रहे हैं. गर्मी की वजह से दिल्ली में अब लोगों के लाश मिलने लगे हैं. दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों में हीटवेव के मरीज भारी संख्या में भर्ती कराए जाए रहे हैं. सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, सर गंगा राम अस्पताल में कई अस्पतालों हीटवेव से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से सेल बनाए लिए हैं या डॉक्टर की विशेष टीम को इसके मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पानी की किल्लत झेल रहे मंडावलीवासी
मंडावली में पानी का संकट गहराता जा रहा है। टैंकर आने पर भगदड़ मच जा रही है। पानी को लेकर लोगों में विवाद भी हो रहे हैं। स्थानीय पार्षद शशि चांदना का कहना है कि क्षेत्र में जल संकट का समाधान नहीं निकाला गया तो स्थिति और खराब हो जाएगी। बृहस्पतिवार सुबह मंडावली में टैंकर आते ही लोग बाल्टियां लेकर उस पर टूट पड़े। टैंकर भी छोटा आया था, इस कारण लोगों में पानी लेने को हड़बड़ी दिखी।
पानी लेने आए सुभाष ने बताया कि पानी के बिना जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके बिना न नहा पा रहे हैं और न ही खाना बन पा रहा है। किराये पर रहने के कारण बाल्टियों में पानी भरकर रखते हैं, लेकिन वो भी सीमित है। मृणालिनी ने बताया कि सुबह टैंकर से पानी भरने के इंतजार में सभी काम प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों को छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए थोड़ी राहत है। स्कूल खुले होते तो बच्चों को भूखा ही भेजना पड़ता।