बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज में अपराधियों ने उप सरपंच को गोलियों से भून दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस हत्या की वजह आपसी विवाद बता रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. बताया जा रहा है कि इमामगंज निवासी सुभाष पासवान जो उपसरपंच था दुर्गा पूजा के विसर्जन के बाद इमामगंज के सुशील साव के घर पार्टी कर रहा था.
पार्टी में सुभाष पासवान ने दोस्तों के साथ जमकर शराब पिया. इस दौरान योजना के तहत अपराधियों ने सुभाष पासवान को बैक टू बैक चार गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. बुधवार सुबह पुलिस को मामले की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले में सक्रिय हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुभाष पासवान का शव सुशील साहू के घर से बरामद कर लिया. घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
पुलिस कह रही आपसी विवाद में गई जान
घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद उन्होंने सुभाष पासवान का शव इमामगंज के सुशील साहब के घर से बरामद कर लिया है. घटना की वजह उन्होंने आपसी विवाद की बात बताई. डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने सुशील साहू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.
गांव वालों ने बताया पुलिस मुखबिर
डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि अपराधियों ने सुभाष पासवान को चार गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं गांव के लोगों ने दबी जुबान में बताया कि सुभाष पासवान पुलिस की मुखबिरी करता था. मुखबिरी की वजह से ही उसकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.