दिल्ली शराब घोटाला केस यानी आबकारी नीति घोटाला मामले में तीन बार ईडी के समन को इग्नोर कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है. खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि आज अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. आम आदमी पार्टी के इस दावे के बाद से हलचल तेज हो गई है. दरअसल, ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन समन जारी कर चुकी है और केजरीवाल एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं.
दरअसल, शराब घोटाला मामले की जांच के लिए अरविंद केजरीवाल को ईडी ने बुधवार को तीसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि इस बार भी केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने पूछताछ के लिए उपस्थित होने के बजाय ईडी को चिट्ठी लिखी।केजरीवाल ने ईडी से प्रश्नावली भेजने को कहा है। उन्होंने ईडी की मंशा पर भी सवाल उठाया है। केजरीवाल का कहना है कि क्या ये समन मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए भेजे जा रहे हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये साजिश केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने और उनकी गिरफ्तारी के उद्देश्य से की जा रही है।
खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि आज अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. आम आदमी पार्टी के इस दावे के बाद से हलचल तेज हो गई है. दरअसल, ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन समन जारी कर चुकी है और केजरीवाल एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ट्वीट कर उनकी गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, अब सूत्र का दावा है कि ईडी चौथा समन जारी कर सकती है.
अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आप सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि ईडी सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी कर सकती है और उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी है.
Delhi | Security heightened outside the residence of Delhi CM & AAP leader Arvind Kejriwal
AAP Minister Atishi, in a post on social media X last night, claimed that they had information about the possible arrest of Arvind Kejriwal after a raid by the Enforcement Directorate at… pic.twitter.com/IlpkzbjOmy
— ANI (@ANI) January 4, 2024
इस बीच आम आदमी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने सीएम आवास को चारों ओर से घेर लिया है और सीएम आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया.आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को बार बार नोटिस भेजना लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा है.
अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है, इससे पहले उन्हें ईडी ने दो नवंबर और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
किस आधार पर बुलाया जा रहा है?
इस मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जब दो बार समन आया तो अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कई सवाल पूछते हुए ईडी को चिट्ठी लिखी। उन्होंने पूछा कि क्या मुझे इस मामले में किस आधार पर बुलाया जा रहा है, लेकिन तीनों बार चिट्ठी भेजने के बावजूद ईडी ने अब तक सवालों का जवाब नहीं दिया है। आतिशी ने कहा कि ईडी के अफसरों को पता है कि ये समन गैरकानूनी है। अगर इसका कानूनन आधार होता तो चिट्ठी का जवाब दिया जाता।
इस मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये साजिश केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने और उनकी गिरफ्तारी के उद्देश्य से की जा रही है।
#WATCH | Delhi Minister Atishi says "After getting summons twice, Arvind Kejriwal wrote a letter to ED and asked why was he called by the agency? ED has not answered Arvind Kejriwal's questions so far. ED officials also know that the summon is illegal, they cannot tell the truth… pic.twitter.com/ZG18rDEfSF
— ANI (@ANI) January 3, 2024
क्या है दिल्ली शराब घोटाला?
दिल्ली शराब घोटाला को ‘लिकरगेट’ भी कहा जाता है। सीबीआई और ईडी का दिल्ली सरकार पर आरोप है कि आबकारी नीति 2021-2022 को संशोधित करते वक्त अनियमितताएं की गई थी। इसके जरिए निजी फर्म के जरिए लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ भी दिया गया था। इससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ था।
इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार हो चुके हैं। वे फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। अब केजरीवाल के समन के जवाब में पूछताछ के लिए उपस्थित न होने पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।