अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में देर दो गुट आपस में टकरा गए। दो घंटे के अंदर दो बार संघर्ष हुआ और जमकर गोलियां चलीं। गोलीबारी में मुरादाबाद के रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। एमएयू कैंपस में फायरिंग की घटना नॉर्थ हॉल हॉस्टल में सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, वीएम हॉल के बाहर देर रात कुछ छात्र आपस में बैठे बातचीत कर रहे थे। अचानक मुंह ढककर एक गुट के कुछ छात्र वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं। छात्रों के साथ मारपीट भी हुई। इससे वहां जिससे भगदड़ मच गई।
बताया गया है कि हमलावर गुट ने दूसरे गुट के छात्रों को फोन किया और दोबारा से नार्थ हॉल हॉस्टल में आकर बातचीत करने को कहा। रात करीब 1 बजे दोनों गुट नार्थ हॉल पहुंचे तो फिर टकराव हो गया। फिर से कई राउंड फायरिंग हुई। गोलीबारी में एएमयू के एसीएन कालेज से पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद निवासी डा. सादिक अली, अलीगढ़ के रहने वाले फिरोज आलम और अब्दुल्ला घायल हो गए। तीनों लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अन्य छात्र मौके पर जुट गए और जमकर हंगामा किया। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली और प्रॉक्टोरियल टीम ने किसी तरह छात्रों को शांत किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर हमलावरों की तलाश में जुट गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी विजय सिंह ने मीडिया को बताया कि एएमयू कैंपस में हुई फायरिंग की घटना में शामिल हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।