हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से गठबंधन तोड़ने के साथ ही सूबे के मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह को नया सीएम बनाया है. नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को सूबे के नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. अब हरियाणा की नई सरकार को आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- भाजपा के नायब सिंह सैनी (54) ने मंगलवार शाम चंडीगढ़ में एक समारोह में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, इसके कुछ ही घंटे पहले ही सूबे के सीएम खट्टर ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ इस्तीफा दे दिया था.
- सैनी ने 48 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. सैनी ने कल संवाददाताओं से कहा कि हमने राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया है. इसी दौरान हम अपना बहुमत भी साबित करेंगे.
- भाजपा को छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है, जिससे उसका आंकड़ा 47 हो गया है. जो 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े से एक अधिक है. जेजेपी के पांच विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद है.
- राज्य में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और जेजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कहा जा रहा है कि भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, जेजेपी, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई भी सीट जीतने में विफल रही, अब सीट शेयरिंग के तहत कम से कम दो सीटें चाहती थी.
- कुछ ही हफ्तों में होने वाले लोकसभा चुनाव और अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने एक बड़ा बदलाव किया है.
- इससे पहले सोमवार को, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर और पूरे मंत्रिमंडल – जिसमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के तीन सदस्य भी शामिल थे, ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया था.
- सूत्रों ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी कुरूक्षेत्र से मैदान में उतार सकती है.
- नायब सैनी का चयन आधार ये है कि वह एक प्रभावशाली अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता हैं. और भाजपा की उस सोंच में फिट बैठते हैं जिसके तहत पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्येक राज्य में जाति और ओबीसी समीकरणों को खास तौर पर ध्यान दे रही है.
- जेजेपी ने अब कहा है कि वह सभी 10 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीद है कि दुष्यंत चौटाला आज दोपहर पार्टी की एक रैली में इसकी घोषणा भी कर सकते हैं.
- चौटाला ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के नक्शेकदम पर चलते हुए मैं हरियाणा और हरियाणा की जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे.
हरियाणा विधानसभा का गणित
हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं. बीजेपी के पास 48 विधायकों का समर्थन हासिल है. इनमें बीजेपी के पास 41, बीजेपी के साथ निर्दलीय 6, हरियाणा लोकहित पार्टी 1 (गोपाल कांडा) का विधायक है. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. जेजेपी के बागी पांच विधायक हरियाणा सरकार को पक्ष में क्रॉस वोट कर सकते हैं या वोटिंग के वक्त गैर-हाजिर हो सकते हैं.
हिसार में जेजेपी की रैली की वजह से ये विधायक भी विधानसभा से अबसेंट रह सकते हैं. इसी रैली में जेजेपी अपनी आगे की रणनीति का ऐलान करने जा रही है. वहीं, सरकार के खिलाफ निर्दलीय -1 (बलराज कुंडू), इंडियन नेशनल लोकदल 1 (अभय चौटाला)कांग्रेसके 30 विधायक हैं.
हरियाणा के 11वें CM बने नायब सिंह सैनी
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया. इसके बाद मनोहर हाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई. नायब सैनी 2014 में पहली बार विधायक बने थे. 2019 में कुरुक्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीते थे. 2023 में उन्होंने हरियाणा बीजेपी की कमान संभाली थी. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मनोहर लाल खट्टर के पैर छूए.