एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने कहा कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ईपीएफ रेट को नोटिफाई कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईपीएफओ ने ये जानकारी दी है. ईपीएफओ ने अपने पोस्ट में लिखा कि एम्पलॉय प्राविडेंट फंड पर जो ब्याज घोषित किया गया है हाल के वर्षों में ये सबसे ज्यादा है और दूसरे सभी छोटी बचत योजनाओं, जीपीएफ और पीपीएफ के ब्याज दरों से ज्यादा है.
एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने एक्स (X)पर लिखा, एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड के सदस्यों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए के ईपीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज दर को सरकार मई 2024 में ही नोटिफाई कर दिया है. ईपीएफओ के मुताबिक सामान्य तौर पर वित्त वर्ष के खत्म होने के बाद अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ईपीएफ के ब्याज दर को घोषित किया जाता है.
Attention EPF Members
The rate of interest for the Financial Year 2023-24 @ 8.25% for EPF members has been notified by the government in May of 2024. @LabourMinistry @mygovindia @MIB_India @PIB_India #EPFO #IntrestRate #EPFO #HumHainNaa #EPFOwithYou #ईपीएफओ
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024
ईपीएफओ ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ईपीएफ पर जो ब्याज घोषित किया गया है वो हाल के वर्षों में सबसे ज्यादा है जिससे ईपीएफ मेंबर्स ज्यादा फायदा मिल सके. ईपीएफओ के मुताबिक ईपीएफ पर घोषित ब्याज दर, छोटी बचत योजनाओं, जीपीएफ और पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दरों से ज्यादा है.
Generally rate of interest is declared after end of Financial Year (FY) in first quarter of ensuing FY.
This is the highest interest rate declared in recent years for better benefit to members & is significantly more than all other small scale savings, GPF & PPF interest rates.
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024