‘शतरंज के माहिर खिलाड़ी‘ राहुल गांधी के अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने को कांग्रेस के नेता एक बड़ी सियासी चाल के तौर पर पेश कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी की इस चाल से विरोधी चारों खाने चित्त हो जाएंगे, लेकिन रीयल लाइफ में शतरंज के चैंपियन रहे रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को नसीहत दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में गैरी कास्परोव ने लिखा है कि टॉप पोस्ट के लिए चैंलेंज करने से पहले आपको अपनी पारंपरिक सीट रायबरेली से जीत हासिल करनी होगी।
राहुल ने कास्परोव को बताया था पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने खेल के प्रति उनके शौक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले रायबरेली में जीत दर्ज करें’। रूस के 61 साल इस पूर्व महान खिलाड़ी ने 2005 में प्रतिस्पर्धी शतरंज से संन्यास की घोषणा की थी। वह ‘X’ पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं।
Traditional dictates that you should first win from Raebareli before challenging for the top! 😂
— Garry Kasparov (@Kasparov63) May 3, 2024
कास्परोव ने बाद में लिखा, यह एक छोटा सा मजाक था
वीडियो में राहुल गांधी ने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। इस पर ‘X’ के एक यूजर ने चुटिले अंदाज में लिखा, ‘बहुत राहत महसूस हो रही है कि कास्परोव और विश्वनाथन आनंद ने खेल को जल्दी अलविदा कह दिया और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा।’ कास्परोव ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीत दर्ज करनी चाहिये।’ हालांकि बाद में कास्परोव ने यह भी लिखा कि यह एक छोटा सा मजाक था, और वह राहुल को शतरंज में हाथ आजमाते हुए देखना चाहेंगे।
I very much hope my little joke does not pass for advocacy or expertise in Indian politics! But as an "all-seeing monster with 1000 eyes," as I was once described, I cannot fail to see a politician dabbling in my beloved game!
— Garry Kasparov (@Kasparov63) May 3, 2024
पुतिन के मुखर आलोचक के तौर पर जाने जाते हैं कास्परोव
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया। वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि रूसी ग्रांडमास्टर गैरी कास्परोव पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन रहे हैं। वह एक लेखक और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट भी हैं। कास्परोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक हैं और वह अपने देश से बाहर क्रोएशिया में रहते हैं। भारत में उनके पोस्ट को लेकर इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी की एक माहिर शतरंज खिलाड़ी के तौर पर तारीफ में कसीदे पढ़े थे जिनमें जयराम रमेश और सुप्रीया श्रीनेत भी शामिल हैं।
‘सियासत और शतरंज के मंझे हुए खिलाड़ी हैं राहुल गांधी’
रायबरेली से राहुल के नामांकन के बाद रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘राहुल गांधी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय हैं, लेकिन वह सियासत और शतरंज के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और सोच समझ कर दांव चलते हैं। ऐसा फैसला पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श करके बड़ी रणनीति के तहत लिया है। इस फैसले से BJP, उनके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गये हैं। बेचारे स्वयंभू चाणक्य जो ‘परंपरागत सीट’ की बात करते थे, उनको समझ नहीं आ रहा अब क्या करें? शतरंज की कुछ चालें बाक़ी हैं, थोड़ा और इंतज़ार कीजिए।’
Many people have many opinions on the news of @RahulGandhi contesting elections from Rae Bareli.
Remember, he is an experienced player of politics and chess. The party leadership takes its decisions after much discussion, and as part of a larger strategy. This single decision…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 3, 2024
बता दें कि रायबरेली सीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया. उन्होंने फिर शुक्रवार को ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी थी.
इस सीट पर राहुल का मुकाबला कांग्रेस के दलबदलू और तीन बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है. केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल भी उस सीट से निचले सदन में नया कार्यकाल चाहते हैं, जहां 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हुआ था.
वहीं अमेठी सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किशोरी लाल शर्मा करेंगे, जो लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा ने भी शुक्रवार को अमेठी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी को हराकर इस सीट से गांधी परिवार का दबदबा खत्म कर दिया था.
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. वहीं इन दोनों सीटों पर मतदान सात चरण के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 मई को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.