भारत से पाकिस्तान गईं अंजू वापस भारत लौट आई हैं. अंजू वापस क्यों आईं हैं, क्या वो हमेशा के लिए भारत आई हैं, या फिर वापस पाकिस्तान वापस लौट जाएंगी. भारत आने का उनका क्या मकसद है? ऐसे कई सवाल लोगों के जहन में उठ रहे हैं. इस बीच पंजाब में आईबी और राज्य की पुलिस इंटेलिजेंस ने अंजू से कई घंटे लंबी पूछताछ की. इस दौरान उसने कई खुलासे किए.
इस दौरान अंजू ने बताया कि वो 21 जुलाई को पाकिस्तान गई थीं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी करने से पहले उन्होंने ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाया था. उसके बाद उन्होंने नसरुल्ला से इस्लामिक रिति रिवाज के साथ निकाह किया था. हालांकि पूछताछ में अंजू ने बताया कि फिलहाल उसके पास अपनी शादी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है.
IB और पुलिस ने अंजू से पाकिस्तानी रक्षा कर्मियों के साथ संबंध होने के बारे में पूछताछ की, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के कर्मियों से उसका कोई संबंध नहीं है न ही वो सेना में किसी को जानती है. गौरतलब है कि अंजू को लेकर न सिर्फ आम लोगों बल्कि पुलिस के जहन में भी कई तरह के सवाल उठते रहे हैं.
पुलिस ने अंजू से वापस पाकिस्तान जाने के बारे में भी सवाल किया. जिसके जवाब में अंजू ने कहा कि वो भारत में अपने पति अरविंद को तलाक देने के लिए आईं है. उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान वो अपने साथ अपने दोनों बच्चों को भी साथ में ले जाने की कोशिश करेंगी जो इन इन दिनों अपने पिता के साथ रह रहे हैं.
फेसबुक से मिले अंजू और नसरुल्लाह आपको बता दें कि अंजू राजस्थान के अलवर में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थीं. अंजू और उनके पति दोनों ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. इस दौरान फेसबुक के जरिए अंजू की मुलाकात पाकिस्तान में रहने वाले शख्स नसरुल्लाह से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. अंजू अपने पति से जयपुर घूमने का बहाना करके पाकिस्तान चली गई थी. इस खबर के सामने आने के बाद ये मामला सुर्खियों में छा गया था.