नीट पेपर लीक पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. अब अगले गुरुवार यानी 18 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी. इस बीच सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि नीट पेपर लीक लोकल लेवल पर हुआ था और सोशल मीडिया पर उसे शेयर नहीं किया गया था. इससे पहले एजेंसी ने अपने हलफनामे में बताया था कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है. बस गोधरा और पटना में गड़बड़ हुई है. गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत आज कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही है. इसके साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामले में एक्शन तेज हो गया है.
Supreme Court adjourns the hearing of the case relating to the NEET-UG 2024 exam. pic.twitter.com/4arU9kngOX
— ANI (@ANI) July 11, 2024