दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 21 जून तक बढ़ा दी है. BRS नेता को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया था. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में के. कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर 6 जुलाई को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने कहा कि हमको CBI की चार्जशीट की कॉपी आज मिली है.
Delhi excise policy CBI case | Rouse Avenue court extends the judicial custody of BRS leader K Kavitha till June 21
The court has put up the charge sheet filed by the CBI against K Kavitha for consideration on July 6.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
वहीं, सीबीआई ने के. कविता के खिलाफ आज शुक्रवार (07 जून) को कोर्ट में चार्जशीट फाइल की. विशेष सीबीआई न्यायाधीश कावेरी बावेजा की ओर से आज बाद में आरोप पत्र की समीक्षा किए जाने की उम्मीद है. कविता इस मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में रहेंगी. वह ईडी की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक संबंधित मामले में भी हिरासत में हैं.
ईडी पहले ही कर चुकी है चार्जशीट फाइल
ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि कथित दिल्ली आबकारी घोटाले में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का शोधन किया गया. ईडी ने आगे उल्लेख किया कि कविता इस राशि में से 292.8 करोड़ रुपये के शोधन में शामिल थी. ईडी की ओर से विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने दायर किए गए आरोप पत्र के समान ही पूरक अभियोजन शिकायत में आरोपों का विस्तृत विवरण दिया गया. सोमवार को न्यायाधीश ने कविता की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी.
5 मार्च ईडी ने कविता को किया था गिरफ्तार
मामले में के. कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी 26 फरवरी 2023 को हुई थी। तब से वह न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
दिल्ली शराब नीति मामले में 18 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इस मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के कई नेता, बीआरएस नेता के. कविता और अन्य शामिल हैं.