India mobile Congress की शुरुआत मंगलवार को हुई. ITU World Telecommunication Standardization और IMC का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रखने की वकालत की. उन्होंने कहा कि भारत में डेटा जनरेशन का पैमाना और स्पीड तेजी से बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि AI के साथ यह और तेजी से बढ़ेगी.
#WATCH | Delhi: Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd Akash Ambani at the Jio pavilion at IMC 2024, earlier today. pic.twitter.com/40AYHUKZWg
— ANI (@ANI) October 15, 2024
देश में AI और मशीन लर्निंग डेटा सेंटर स्थापित करने की जरूरत है और इसके लिए भारतीय कंपनियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डेटा सेंटर नीति 2020 के मसौदे को जल्द अपडेट करें. आकाश अंबानी दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 मौजूद रहे.
आकाश अंबानी ने देश विकास में AI को बताया जरूरी
आकाश अंबानी ने कहा, विकसित भारत के सपने के साकार करने के लिए AI बहुत जरूरी है. Jio ने AI के फायदे को हर भारतीय तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ठीक वैसा ही जैसा कि हमने मोबाइल ब्रॉडबैंड के साथ किया था.
उन्होंने आगे कहा कि हम किफायती कीमतों पर पावरफुल AI मॉडल और सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए हम एक नेशनल AI इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार तैयार कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd Akash Ambani says, "…With Artificial Intelligence, India has the potential to completely transform the manufacturing centres, Including SMEs, so that India becomes a… pic.twitter.com/0JpOr8IKQz
— ANI (@ANI) October 15, 2024
दुनिया के कई देशों को AI सॉल्युशन दे सकता है
प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप की तारीफ करते हुए आकाश अंबानी ने कहा, आज भारतीय मोबाइल कंपनियां और फलते-फूलते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की वजह से भारत विकसित देशों सहित दुनिया भर को AI सॉल्युशन दे सकता है. सरकार द्वारा उद्योग और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के कारण भारत में सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति आई है. 145 करोड़ भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार और उद्योग तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd Akash Ambani says, "…In New India, in Modi ji's India, there is no more business as usual. there's an unusual synergy between government and industry to deliver… pic.twitter.com/68v1txWDgO
— ANI (@ANI) October 15, 2024
आकाश अंबानी ने रोजगार कि लिए बताया जरूरी
इंडिया मोबाइल कांग्रेस के मंच से अंबानी ने वादा किया कि भारत न केवल मोबाइल इनोवेशन में आगे होगा बल्कि हम एक कनेक्टेड, इंटेलिजेंस भविष्य के लिए एआई की ताकत को अपनाएंगे. इससे रोजगार में भी इजाफा देखने को मिलेगा.
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd Akash Ambani says, "The world is in awe of a nation that crawling at 2G speed only eight years ago is now galloping down the 5G highway. I would like to assure the Prime… pic.twitter.com/QJ9LZFooW5
— ANI (@ANI) October 15, 2024