अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन बुधवार (18 अक्टूबर, 2023) को इज़राइल का दौरा करेंगे। पहले से वहाँ मौजूद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बायडेन इज़राइल इस क्षेत्र और दुनिया के लिए एक अहम पल में यहाँ आ रहे हैं।
वो इज़राइल के साथ खड़े होने उसके समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराएँगे। इस दौरान अमेरिका और इज़राइल एक ऐसी योजना बनाने पर राजी हुए हैं जो गाजा में मानवीय मदद पहुँचा सके। वहीं दूसरी तरफ इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) लेबनान में मंगलवार (17 अक्टूबर, 2023) सुबह से ही हिजबुल्लाह आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर रही है।
अपने दौरे को लेकर राष्ट्रपति बायडेन ने पोस्ट किया, “बुधवार को मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए इज़रायल की यात्रा करूँगा। फिर मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को लेकर जॉर्डन की यात्रा करूँगा, नेताओं से मिलूँगा और साफ करूँगा कि हमास फिलिस्तीनियों की आज़ादी के हक के लिए नहीं लड़ रहा है।”
On Wednesday, I'll travel to Israel to stand in solidarity in the face of Hamas's brutal terrorist attack.
I'll then travel to Jordan to address dire humanitarian needs, meet with leaders, and make clear that Hamas does not stand for Palestinians' right to self-determination.
— President Biden (@POTUS) October 17, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में हमास के हमलों में बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बंकर में जाकर छुपना पड़ा। इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक कमांड सेंटर में सोमवार (16 अक्टूबर, 2023) को इन दोनों के बीच बैठक चल रही थी।
इस दौरान रॉकेट हमले का सायरन बज उठा और इनको बंकर में जाना पड़ा। इजरायल में मौजूद अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बायडेन के दौरे को लेकर कहा कि वो दोबारा से इजरायल के पक्ष में अपना रुख साफ करेंगे।
वैसे ही जैसे उन्होंने हमास के हमले में कम से कम 30 अमेरिकियों सहित 1400 से अधिक लोगों की हत्या के बाद साफ किया था। इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया था कि वास्तव में इज़रायल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार और कर्तव्य है।
#WATCH | Israel: US Secretary of State, Antony Blinken says "US President Joe Biden will visit Israel on Wednesday. He is coming here at a critical moment for Israel, for the region, and for the world. President Biden will reaffirm the United States' solidarity with Israel.… pic.twitter.com/fdWaEhma3K
— ANI (@ANI) October 17, 2023
अपने दौरे में राष्ट्रपति बायडेन इजरायल के इस संकट का फायदा उठाकर उस पर हमला करने की कोशिश करने वाले दुनिया के किसी भी शख्स, राज्य या गैर-राज्य के लिए हमारा साफ संदेश देंगे कि ऐसा करने की कतई कोशिश न करें।
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा, “हमास से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति हमारे इजरायली भागीदारों के साथ करीबी समन्वय करना जारी रखेंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल एक ऐसी योजना बनाने पर राजी हुए हैं जो कई देशों और बहुपक्षीय संगठनों द्वारा भेजी जा रही मानवीय मदद को गाजा में नागरिकों तक पहुँचाने में सक्षम बनाएगी।”
एक तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायल में ही हैं, वहीं दूसरी तरफ इजरायली फोर्स आईडीएफ केवल गाजा में सुन्नी आतंकी संगठन हमास पर ही नहीं बल्कि लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला कर रही है। हमास की तरफदारी में ये संगठन इजरायल पर हमला कर रहा है।
IDF को लेबनान की सीमा पर मेटुला शहर की ओर गोलीबारी के रिपोर्ट मिली है। गौरतलब है कि शिया आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और हमास दोनों ही का एक ही मकसद इजरायल के खात्मे का है। इन दोनों ही आंतकी संगठन हमास और हिजबुल्लाह के अमेरिका ने आतंकी संगठन होने का ऐलान किया है।