आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में जल संकट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार इस मसले पर सिर्फ राजनीति कर रही है. वो दिल्ली तक पानी नहीं पहुंचने दे रही है. इससे कुछ मिलने वाला नहीं है.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पानी सत्याग्रह का दूसरा दिन है. शुक्रवार को जल मंत्री आतिशी सत्याग्रह पर बैठी हैं. कल से कुछ नहीं खाने से उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होने लगी है. शरीर कमजोर होने लगा है. मैं, पीएम मोदी और हरियाणा की बीजेपी सरकार से गुजारिश करता हूं, “जल संकट के मुद्दे पर राजनीति न करें दिल्ली के लिए जल्द से जल्द पानी छोड़ें.”
#WATCH | Delhi: On water crisis in Delhi, AAP leader Durgesh Pathak says, "The Government of Haryana is doing politics and they are not allowing water to reach Delhi…Today is the second day of the strike…I request PM Modi and Haryana Government to not do politics on the issue… pic.twitter.com/cVLjoiBuox
— ANI (@ANI) June 22, 2024
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 समाप्त होने के बाद से दिल्ली में पानी की समस्या है. तभी से हरियाणा सरकार पानी रोकने की साजिश में जुटी है. आम आदमी पार्टी की सरकार और जल मंत्री आतिशी ने हर स्तर पर प्रयास कर देख लिया. हमारे पास एक ही विकल्प था. अनशन पर बैठने का, जिसे हने चुना है.
इन लोगों को नहीं मिल रहा पानी
दुर्गेश पाठक का आरोप है कि 10 से 15 दिनों से हर रोज दिल्ली को पानी कम मिल रहा है. हर दिन कम हो रहा है. दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति है. दिल्ली सरकार ने सभी इंटरनल स्रोत को जल आपूर्ति के लिए एक्स्ट्रीम पर लगा रखा है. इसके बावजूद हर रोज 28 लाख लोग ऐसे हैं, जिनको पानी नहीं मिल पा रहा है.
क्या हल निकलेगा?
दिल्ली में वाटर क्राइसिस का एक ही हल है कि हरियाणा सरकार उचित मात्रा में दिल्ली के लिए पानी छोड़े. दुर्गेश पाठक का दावा है कि हम किसी और का पानी नहीं मांग रहे हैं. हम तो वही पानी चाहते हैं, जो सभी राज्यों ने बैठकर तय किया था.
सीएम की बेल रिजेक्शन पर कह दी ये बात
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक पर उन्होंने कहा कि हमें अदालत से न्याय की उम्मीद है. यह मामला अदालत में विचाराधीन है. दिल्ली आबकारी नीति केस पूरी तरह से मनगढंत कहानी है. ईडी के पास कोई सबूत नहीं है. हम तो यही चाहते हैं कि इस मामले में गिरफ्तार आप के सभी नेता व अन्य लोग बाहर आ जाएं.