जापान की धरती 8 दिन बाद फिर बड़े भूकंप से हिल उठी. पश्चिमी तट पर बसे होंशू प्रांत में मंगलवार दोपहर 5.8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया. इस भूकंप से हुए जान-माल के हादसे की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले 1 जनवरी को विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें सैकड़ों घर ढह गए थे.
पिछले 8 दिनों से बार-बार आ रहे भूकंप
बताते चलें कि जापान में पिछले 8 दिनों से रह-रहकर भूकंप के झटके आ रहे हैं. वहां पर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भयानक भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता 7.6 रिकअटर स्केल रही थी. वह भूकंप इतना विनाशकारी था कि जापान में सैकड़ों घर भरभराकर ढह गए. साथ ही तमाम दुकानें और शोरूम खत्म हो गए.
1 जनवरी के भूकंप में गई 126 लोगों की जान
उस भूकंप से कई इलाकों में सड़कों बीच में धंस गई थी, जिसके चलते रोड पर जा रही गाड़ियां उनमें धंस गई थीं. 1 जनवरी के भूकंप में अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस भूकंप के बाद जापान में सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई थी हालांकि वह टल गई.
शनिवार को भी महसूस हुई कंपन
जापान के नोटो प्रायद्वीप में भी शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। मौसम एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप रात 11:20 बजे महसूस किया गया था। दरअसल, 1 जनवरी से लगातार जापान की धरती कांप रही है।
अब फिर से कांप उठी जापान की धरती
इस भयानक भूकंप के बाद जापान में इस रविवार यानी 7 जनवरी को फिर भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 5 रिक्टर स्केल रही थी. हालांकि उसमें किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई. अब 8 दिन बाद जापान में फिर से धरती कांपी है. इस बार भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल रही है. इस भूकंप में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी डिटेल नहीं मिली है. जापान सरकार ने लगातार आ रहे भूकंपों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
भूकंप को लेकर जारी चेतावनी
1 जनवरी को देश में आए खतरनाक भूकंप के बाद से वहां पर लोगों में दहशत है। साथ ही, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि आने वाले कुछ दिनों में कई भूकंप के झटके महसूस होंगे और कुछ भीषण भूकंप फिर से महसूस किए जा सकते हैं।