LCA Tejas Trainer Aircraft: भारतीय वायु सेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड आज बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना को पहला लाइट कॉम्बैट ट्विन-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट सौंपा है. इससे हमारी वायुसेना की ताकत और मजबूत होगी. दरअसल, भारतीय वायु सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच एक करार हुआ है. इसके तहत एचएलए IAF को 8 लाइट कॉम्बैट ट्विन-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट सौंपेगा. HAL को इस तरह के 18 ट्विन सीटर एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए गए हैं.
इसमें से 8 एयरक्राफ्ट इस वित्तिय वर्ष (2023-24) वायुसेना को सौंपे जाने हैं. बाकी बचे 10 ट्विन सीटर HAL 2026-27 तक IAF को सौंपेगा. बता दें कि एचएलए जब भारतीय वायुसेना को यह ट्विन-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट सौंपा तो इस मौके पर डिफेंस राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, एचएएल के अध्यक्ष सीबी अनंतकृष्णन मौजूद थे.
HAL ने रचा इतिहास, आज का दिन ऐतिहासिक- रक्षा राज्य मंत्री भट्ट
भारतीय वायुसेना को ट्विन सीटर एयरक्राफ्ट सौंपे जाने के अवसर पर HAL ने कहा कि यह भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल का एक और उदाहरण है. वहीं, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कह कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने आज इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में हम एक के बाद एक सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. LCA तेजस ट्विन-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट आज राष्ट्र को समर्पित हुआ है. यह एक ऐतिहासिक दिन है, इसे भुलाया नहीं जा सकता.