अयोध्या के नए मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सामरोह लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संपन्न हो गया. पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 84 सेकंड के शुभ महूर्त में मंत्रोच्चारण के बीच की. 8 हजार के करीब मेहमान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर मंत्रियों और नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इन सभी लोगों ने अयोध्या में चल रहे राम मंदिर कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की है.
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने तमिलनाडु के कांचीपुरम में श्री कामाक्षी अम्मन मंदिर से अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखा.
Smt @nsitharaman watches the #RamMandirPranPrathistha ceremony – being performed by Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi in Ayodhya – from Sri Kamakshi Amman Temple in Kanchipuram, Tamil Nadu. #राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/CmbTGUbwCi
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) January 22, 2024
वहीं देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, एक सभ्यता की आत्मा को एक बार फिर से अभिव्यक्ति मिल गई. इससे दुनियाभर में सदाचार, सम्मान,न्याय और प्रतिबद्धता का संदेश गूंज रहा है.
At the Pran Pratishtha ceremony today, the soul of a civilisation finds expression once again.
And the message of virtue, honour, justice and commitment reverberates around the world.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 22, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हिमाचल के हमीरपुर में अवाह देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अयोध्या में हो रहे समारोह पर खुशी जताते हुए कहा, “राम भक्त सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं. भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनियाभर में बड़ा प्रभाव होता है.भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं.”
#WATCH हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राम भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में हैं… भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनिया भर में बड़ा प्रभाव होता है… भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं…" https://t.co/8TYuRUU2cb pic.twitter.com/fdNl92JcDf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
बीजेपी अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. इस खुशी को पीएम मोदी के साथ आज पूा देश मना रहा है. 500 सालों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश यह खुशी मना रहा है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं।" pic.twitter.com/ZYBEWGkzLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर पीएम मोदी की रामलला को प्रणाम करने वाला वीडियो पोस्ट कर लिखा, “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई.
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाई पर वचन न जाई। pic.twitter.com/1fiAvTVM3A
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 22, 2024
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और 5टी के चेयरमैन वीके पांडियन ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा.
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik and 5T Chairman VK Pandian watched the live telecast of the Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony.
(Source: CMO) pic.twitter.com/GbYdZ6NuPS
— ANI (@ANI) January 22, 2024