उत्तर प्रदेश की हाथरस में हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नारायण हरि सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की बात कही है. उन्होंन कहा, ”यह बाबा (नारायण हरि सरकार) जो भी थे, ये उनका गैरकानूनी काम था. उन्होंने 80 हजार लोगों के लिए अनुमति मांगी थी और 2 लाख से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा की गई थी. उनके खिलाफ एफआईआर तो होनी चाहिए, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.”
NCW चीफ ने नारायण हरि सरकार पर उठाए सवाल
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ” यह पता लगाया जाना चाहिए कि यह किसके कहने पर किया जा रहा था.. क्या यह किसी की मिलीभगत है. इतनो लोगों के मरने पर वह क्यों भागे यह बड़ा सवाल है. मैं डीसी और एसपी से मिली हूं और इस मामले पर एक्शन रिपोर्ट लेने आई हूं. जहां तक मुझे पता चला है कि वहां जो सेवक थे वे प्रशासन के लोगों को अंदर नहीं आने देते थे.”
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग के बाद हुई भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जाहिर करते हुए बुधवार (3 जुलाई) को न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: On the Hathras stampede incident, NCW chairperson Rekha Sharma says, "Whoever this Baba (Narayan Hari Sarkar) was, he did an illegal activity, he had asked for permission for 80 thousand people and gathered a crowd of more than 2 lakh. When all this… pic.twitter.com/FZwF3jCEm6
— ANI (@ANI) July 3, 2024
यूपी के सीएम ने किया न्यायिक जांच का ऐलान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा इस घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, “अगर यह साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है… इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हाई कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराई जाएगी.”