22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में होने वाला है. कार्यक्रम में 11,000 से ज्यादा मेहमानों के न्योता दिया गया है. इस कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है.
अयोध्या में होने वाली कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को किया है. उन्होंने लता दीदी का आखिरी गाए हुए श्लोक का वीडियो भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी को याद आईं स्वर कोकिला
प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. ऐसे में जिन लोगों की कमी खलेगी वो हमारी प्यारी लता दीदी हैं. उनके द्वारा गाया हुआ श्लोक शेयर कर रहा हूं. उनके परिवार ने बताया कि ये उनका रिकॉर्ड किया गया आखिरी श्लोक था’.
As the nation awaits 22nd January with great enthusiasm, one of the people who will be missed is our beloved Lata Didi.
Here is a Shlok she sung. Her family told me that it was the last Shlok she recorded. #ShriRamBhajanhttps://t.co/MHlliiABVX
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2024
दोनों का भाई-बहन सा रहा रिश्ता
6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का देहांत हो गया था. उन्हें भारत की ‘स्वर कोकिला कहा जाता था. पीएम मोदी संग उनका रिश्ता भाई-बहन के रिश्ते से कम नहीं था. लता जी अक्सर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए पोस्ट शेयर किया करती थीं. उनके देहांत के बाद जब रक्षाबंधन का त्योहार आया, तब पीएम मोदी उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए थे.
किस-किस को मिला है न्योता
आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्मी, राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है. राम मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम के लिए रजनीकांत, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ सहित कई सिलेब्स इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकते हैं.