लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार मीडिया से रू-ब-रू हो रहे हैं. वह अगल-अलग चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं. देसी मीडिया से लेकर विदेशी मीडिया तक के साथ वह बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ‘लाइव हिंदुस्तान’ के साथ साक्षात्कार किया है. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर खूब हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बीजेपी शासित राज्यों में भी भ्रष्टाचार पर नकेल कस रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, तब से ही हम भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हैं. इसको खत्म करने के लिए हमने कई प्रयास किए. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इससे समझौता नहीं कर सकते. देश में जहां बीजेपी की सरकार है, वहीं भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. मगर आज कल एक अलग नैरेटिव सेट कर दिया गया है.
ED के पास केवल 3% मामले राजनीतिक
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह राजनीतिक है. तो मैं कहना चाहता हूं ईडी के पास केवल तीन फीसदी मामले ही राजनीति से जुड़े हैं. बाकी के 97 प्रतिशत मामले अधिकारियों और अपराधियों से रिलेटेड है. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने कई भ्रष्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया है.
नैरेटिव सेट करने वाले कार्रवाई के खिलाफ
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो लोग इस कार्रवाई के खिलाफ हैं, जिन लोगों को इसमें फायदा दिखता है, वही लोग इस तरह के नैरेटिव सेट कर रहे हैं कि ये कार्रवाई राजनीतिक है. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने समान रूप से कार्रवाई की है और ये कार्रवाई सभी राज्यों में हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद ही हमने इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी.