Paris AI Summit में पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पॉजीटिव पहलुओं के साथ-साथ उसको रेगुलेट करने की जरूरत के बारे में भी बताया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए इस ‘AI महाकुंभ’ की अध्यक्षता राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने की। वहीं, पीएम मोदी इस समिट के को-चेयरमैन के तौर पर दुनियाभर के लीडर्स और टेक दिग्गजों से मुलाकात की।
Highlights from the programmes in Paris yesterday, including the AI Action Summit, India-France CEO Forum and various meetings… pic.twitter.com/O4qcGWL15z
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
AI समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने बताया कि AI कैसे हमारी जिंदगी बदल रहा है? उन्होंने एआई के सकारात्मक पहलू के साथ-साथ इसके कई और पहलूओं पर हमें ध्यान देना पर जोर दिया है। साथ ही, पीएम मोदी ने इस इवेंट में इंडिया एआई मिशन का भी जिक्र किया और बताया कि हम जल्द ही स्वदेशी AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी LLM बनाने वाले हैं।
पीएम मोदी ने इस AI समिट में टेक दिग्गज कंपनी Google और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने X हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा- ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और यह भारत में अविश्वसनीय अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए गूगल भारत के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने बताया कि गूगल और भारत के बीच इस इंडस्ट्री के लिए आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई।’
Delighted to meet with PM @narendramodi today while in Paris for the AI Action Summit. We discussed the incredible opportunities AI will bring to India and ways we can work closely together on India’s digital transformation pic.twitter.com/OXA3vfQ6OT
— Sundar Pichai (@sundarpichai) February 11, 2025
पीएम मोदी ने इसके अलावा Scale AI के CEO Alexandr Wang से भी मुलाकात की। स्केल एआी के फाउंडर और सीईओ एलेक्जेंडर वांग ने पीएम मोदी के साथ एआई इंडस्ट्री के भविष्य और उसकी योजनाओं के बारे में चर्चा की। एलेक्जेंडर वांग ने अपने X हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।
Great to meet @narendramodi and @EmmanuelMacron in Paris today! pic.twitter.com/l5pLBeHNcA
— Alexandr Wang (@alexandr_wang) February 10, 2025
चीनी एआई स्टार्ट-अप कंपनी DeepSeek AI के सपोर्टर्स में से एक Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने भी पीएम मोदी से AI समिट में मुलाकात की। अरविंद श्रीनिवास भारतीय मूल के हैं। Aravind Srinivas ने अपने X हैंडल से पीएम मोदी के साथ हुई अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।
Great to meet you once again, Prime Minister @narendramodi ji, at Paris! pic.twitter.com/no1chExoCB
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) February 10, 2025
पेरिस AI समिट के बाद पीएम मोदी अब अमेरिकी दौरे पर जाएंगे, जहां वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा X और Tesla के CEO एलन मस्क के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। Elon Musk के साथ पहले भी पीएम मोदी की एक बार मुलाकात हो चुकी है। उम्मीद है कि इस मुलाकात में मस्क पीएम मोदी से भारत में Starlink और Tesla के भविष्य को लेकर चर्चा कर सकते हैं।