प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) गुजरात और असम के विकास के लिए तोहफा देंगे. दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों राज्यों में करीब करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि इस दौरान पीएम मोदी देश भर के युवाओं को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि चुनाव साल में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर राज्य को विकास परियोजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. पीएम मोदी हर दिन किसी न किसी राज्य में विकास परियोजनओं का लोकार्पण या शिलान्यास कर रहे हैं.
तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला
पीएम मोदी आज जिन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने जा रहे हैं उनमें धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (DSIR), गुजरात में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा, असम के मोरीगांव और गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) सुविधाएं आउटसोर्स की गईं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट किया.
13th March 2024 – a special day in India's efforts to become a hub for semiconductors. Tomorrow, will take part in the ‘India’s Techade: Chips for Viksit Bharat’ programme and lay the foundation stones for three semiconductor facilities worth over Rs. 1.25 lakh crore.
Among the… pic.twitter.com/0OQg4k4DjZ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024
मंगलवार को किए गए पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “13 मार्च 2024 , सेमीकंडक्टर का केंद्र बनने के भारत के प्रयासों में एक विशेष दिन. कल ‘इंडियाज़ टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी जाएंगी. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 60,000 से अधिक संस्थानों के छात्रों की भागीदारी होगी. मैं युवाओं और विशेष रूप से तकनीक के प्रति उत्साही लोगों से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करता हूं.”
डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी से जुड़ी हैं परियोजनाएं
पीएमओ के अनुसार, ये परियोजनाएं भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक प्रमुख वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं, जिससे देश के युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. भारत में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने के लिए संशोधित योजना के तहत धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा स्थापित की जाएगी. जिसपर 91,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा. यह देश के पहले वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब की शुरुआत का प्रतीक होगा.
वहीं मोरीगांव में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट सुविधा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) द्वारा सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए संशोधित योजना के तहत लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विकसित की जाएगी. वहीं गुजरात के साणंद में ओएसएटी सुविधा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए संशोधित योजना के तहत लगभग 7500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
पीएम देंगे एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता को मंजूरी
वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। वह प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल को भी लॉंच करेंगे और देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता को मंजूरी देंगे।
प्रधानमंत्री नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते ) के तहत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित करेंगे।