लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने सोमवार सुबह भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में एक रोड शो किया. पुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा भी रोड शो के दौरान उनके साथ दिखाई दिए. संबित पात्रा 2019 में बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से चुनाव हार गए थे. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के जया नारायण पटनायक और बीजेडी के अरूप पटनायक से है.
Thank you Puri. I bow in gratitude to this iconic place, associated with divinity and culture. The roadshow this morning was spectacular. The heat didn’t deter the crowds from coming and blessing us. Each of these blessings are cherished and inspire us to work harder for the… pic.twitter.com/FVEzalTpbQ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोग कतार में खड़े थे और मोदी के पोस्टर और पार्टी का झंडा लहरा रहे थे. रोड शो के बाद पीएम मोदी सीधे भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना की. उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हमें प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.’
पीएम ओडिशा और बंगाल में करेंगे दो-दो रैलियां
PM Shri @narendramodi's public programmes in Odisha and West Bengal on 20th May 2024.
📺 https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/oW7SnTgmTJ
— BJP (@BJP4India) May 19, 2024
49 सीटों पर हो रही वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है. 49 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इस बीच प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था की है. मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे संपन्न होगा. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं. मतगणना 4 जून को होनी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन पीएम मोदी के जीत के रथ को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.