गाजियाबाद में मोहम्मद आलम ने अपनी लिव इन पार्टनर पूजा की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। मोहम्मद आलम का पहले ही निकाह हो चुका था, वह पूजा को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद आलम पूजा के साथ 4 साल से लिव इन में रहता था। पूजा का अपने पहले पति से विवाद चल रहा था। पूजा बीते कुछ समय से उसके साथ रहने की जिद कर रही थी। इसी से क्रुद्ध हो कर उसने पूजा की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। इसके बाद उसने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दी।
यह पूरा मामला पूजा की बहन के पूनम के पुलिस के पास पहुँचने के बाद खुला। पूनम ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन कुछ दिनों से गायब हो गई है। पूनम ने अपनी बहन के साथ रहने वाले आलम पर शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जाँच चालू की।
पुलिस ने आलम को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। इसके बाद आलम ने पूरी वारदात का खुलासा किया। आलम ने बताया कि उसकी पूजा से मुलाक़ात 5 साल पहले हुई थी। उसकी मुलाक़ात पूजा से गाजियाबाद के विजयनगर में हुई थी। यहाँ वह कार मैकेनिक की दुकान करता था।
#PoliceCommissionerateGhaziabad
थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा महिला की गुमशुदगी/अपहरण की घटना का अनावरण, एक अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/Tm9d3ErM25
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) July 24, 2024
इसके बाद उसकी पूजा से नजदीकी बढ़ गई। पूजा अपने पूर्व पति से अलग रहती थी, उसका तलाक को चुका था। पूजा के भी तीन बच्चे हैं। पूजा से नजदीकियाँ बढ़ने के बाद आलम ने उसके साथ लिव इन में रहना चालू कर दिया। आलम भी इससे पहले से निकाह कर चुका था। उसके 4 बच्चे हैं और उसकी पत्नी शना गाँव में रहती है।
पूजा से मुलाक़ात के कुछ समय बाद उसने नोएडा में कार मैकेनिक दुकान खोल ली थी। यह भी बताया गया कि आलम ने 6 माह पूर्व पूजा से भी निकाह कर लिया था। आलम ने बताया कि यह निकाह घर पर ही हुआ था। इसके कुछ दिनों के बाद से पूजा दबाव बनाती थी कि आलम उसके साथ ही रहे।
पूजा लगातार आलम पर दबाव बढ़ाती जा रही थी जबकि आलम इसके लिए तैयार नहीं था। आलम ने पूजा को इसके बाद रास्ते से हटाने का सोच लिया था। आलम ने उसकी हत्या का प्लान तैयार किया था। इसके बाद 19 जुलाई को पूजा ने उससे फिर यही मांग की और मिलने का दबाव बनाने लगी।
इस दौरान आलम का बेटा गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती था। पूजा उससे अस्पताल मिलने आने का दबाव बनाने लगी। इसके बाद दोनों बाहर एक जगह मिले और आलम पूजा को गाड़ी में बिठा ले गया। इसी दौरान दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आलम ने चुन्नी से गला घोंट कर पूजा की हत्या कर दी।
आलम ने पूजा के शव को गाजियाबाद की एक नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद पुलिस के पास पहुँचा और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। हालाँकि, बाद में पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने मोहम्मद आलम को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।