कर्नाटक की एक अदालत ने जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अश्लील वीडियो मामले में फंसे रेवन्ना को पुलिस ने 31 मई को गिरफ्तार किया था. आरोपों के बाद से विदेश में रह रहे रेवन्ना जैसे ही बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर लैंड किए,पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को रेवन्ना की और हिरासत की मांग नहीं की.
#WATCH | Karnataka: Former JD(S) MP Prajwal Revanna's sent to judicial custody for 14 days, by 42nd ACMM Court. pic.twitter.com/OhpoWzOMcT
— ANI (@ANI) June 10, 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रज्वल रेवन्ना आरोपों के घेरे में आए. इस दौरान ही अश्लील वीडियो वायरल हुआ. वाडियो सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार हरकत में आ गई और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने उन्हें तलब किया लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए. इसके बाद पता चला कि राजनयिक पासपोर्ट पर रेवन्ना जर्मनी फरार हो गए. परिवार और राजनीतिक दबाव बढ़ने के बाद रेवन्ना 31 मई को भारत लौटे जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.
महिलाओं की टीम ने किया था प्रज्वल को गिरफ्तार
31 मई को हासन से पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल के बेंगलुरु पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम भेजी गई, जो कर्नाटक एसआईटी की ओर से एक प्रतीकात्मक संदेश की तरह लग रहा था. पांच महिला पुलिस अधिकारियों ने प्रज्वल को गिरफ्तार किया.
24 जून तक न्यायिक हिरासत में
इसके बाद एसआईटी ने रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया. जहां, से कोर्ट ने 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट में रेवन्ना की कस्टडी की अवधि को बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए रेवन्ना को फिर से पुलिस की हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, सोमवार को कस्टडी की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 24 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
2019 में पहली बार सांसद बने थे रेवन्ना
रेवन्न साल 2019 में कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. ये उनकी पहली जीत भी थी. तब रेवन्न ने 52.91 फीसदी वोटों के साथ 676,606 हासिल किए थे. 2024 के चुनाव में भी रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से मैदान में थे, लेकिन इस बार उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी है. हासन लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री और प्रज्वल रेवन्ना के दादा एचडी देवगौड़ा तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने साल 2004, 2009 और 2014 में जीत हासिल की थी.