पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. पीएम के सामने अपना दर्द बयां कर पीड़ित महिलाएं काफी भावुक हो गईं. बारासात में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने संदेशखाली घटना की घोर निंदा की. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर खूब हमला बोला.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "TMC govt can never provide protection to women. Whereas, the BJP govt has decided to award life imprisonment for heinous crimes like rape. For easy registration of women's… pic.twitter.com/mHXkqiy30F
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उससे शर्म से सर झुक जाएगा. तृणमूल के राज में नारी शक्ति पर अत्यचार का घोर पाप हुआ है. इससे यहां की महिलाएं आक्रोशित हैं. पीएम ने कहा कि यह आक्रोश संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार को उसके अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है लेकिन बंगाल की बहन बेटियों पर भरोसा नहीं है.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "Under TMC's rule, the women of this land have been tortured. Whatever happened in Sandeshkhali will put anyone to shame but the TMC govt does not care about your issues. TMC is… pic.twitter.com/vDxCJra5ir
— ANI (@ANI) March 6, 2024
बंगाल की बहन बेटी की बुलंद आवाज सिर्फ भाजपा
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संदेशखाली ने सिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटी की बुलंद आवाज सिर्फ भाजपा ही है. पीएम ने कहा कि तृणमूल सरकार महिला विरोधी है. वह बहन बेटियों का भला नहीं कर सकती. पीएम ने कहा कि तुष्टिकरण और टोलाबाजी के दबाव में बंगाल की कभी भी बहनों को सुरक्षा नहीं दे सकता है. TMC के नेता बहन-बेटियों के साथ जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, Prime Minister Narendra Modi says "This huge program is proof of how BJP is making 'Naari Shakti' the power of 'Viksit Bharat'. On 9th January, BJP started the 'Shakti Vandan' campaign across the… pic.twitter.com/6u7K1jSLVW
— ANI (@ANI) March 6, 2024
रैली में टीएमसी सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान भी राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा और संदेशखाली की घटना पर कहा कि बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारीशक्ति के खिलाफ घोर पाप हुआ। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। टीएमसी सरकार महिलाओं के गुनहगारों को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक सीमित नहीं रहने वाला। तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार कभी भी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती।