लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता तो हमलावर हैं ही, कांग्रेस में भी दरार पड़ती दिख रही है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्वजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान को उचित नहीं बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लक्ष्मण सिंह ने इस बाबत एक पोस्ट लिखी है और राहुल गांधी के बयान हमला बोला. लक्ष्मण सिंह ने संसद में राहुल गांधी की हिंदुओं पर की गई टिप्पणी को अशोभनीय है और अनावश्यक बताया है.
संसद में "हिंदुओं"पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी।केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दे उठाना ही उचित होगा। @INCIndia @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) July 1, 2024
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी को नसीहत भी दी. उन्होंने लिखा कि यहां केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दों को ही उठाना उचित होगा.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
लोकसभा में कल राहुल गांधी ने नेता विपक्ष के तौर पर पहली बार 90 मिनट का भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने हिंदू, मणिपुर, किसान, अग्निवीर और नीट पेपर लीक से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. इसी दौरान उन्होंने कहा कि हर धर्म कहता है – डरो मत. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू हिंसा नहीं फैला सकता. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हिंदू नहीं है, बीजेपी के पास हिंदुत्व का ठेका नहीं है.
राहुल के बयान पर पीएम का हमला
राहुल गांधी का यही बयान अब विवादित हो गया है. सदन में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई और नेताओं ने पलटवार किया और राहुल गांधी से माफी की मांग की. बीजेपी के साथ साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेता लक्ष्मण सिंह ने भी अब राहुल गांधी को नसीहत दे दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में राहुल के बयान सुनने के बाद तुरंत रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू समुदाय को हिंसक कहना सरासर गलत है. वहीं अमित शाह ने राहुल गाधी से हिंदू वाले बयान पर पूरे समुदाय से माफी मांगने को कहा.