प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) संसदीय दल के नेता चुन लिए गए हैं. शुक्रवार (सात जून, 2024) सुबह नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में एनडीए की मीटिंग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सहयोगियों ने अनुमोदन किया. नरेंद्र मोदी इसके बाद औपचारिक तौर पर संसदीय दल के नेता घोषित कर दिए गए.
राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, “आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां जुटे हैं. मैं समझता हूं कि नरेंद्र मोदी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है.” उनके अनुसार, साल 1962 के बाद पहली बार कोई नेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से एनडीए परिवार में भी वृद्धि हुई है. अलायंस कंपल्शन नहीं बल्कि कमिटमेंट है.
#WATCH | BJP MP Rajnath Singh proposes the name of Narendra Modi as the Leader of the BJP Parliamentary Party, Leader of the NDA Parliamentary Party and Leader of the Lok Sabha. pic.twitter.com/FbfsFmQESG
— ANI (@ANI) June 7, 2024
#WATCH | Delhi: BJP MP Rajnath Singh says, "…We are fortunate that we are going to get a sensitive Prime Minister like Modi ji…I would like to make it clear that this alliance is not a compulsion for us but a commitment." pic.twitter.com/ooZyYeoWrW
— ANI (@ANI) June 7, 2024
संसद में क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह ने कहा, “अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं…यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है. 60 साल के बाद कोई व्यक्ति देश का तीसरी बार पीएम बनने जा रहा है.” देखिए, अमित शाह ने और क्या कहा:
#WATCH | Union HM Amit Shah says "I congratulate everyone for winning the Lok Sabha Elections again. Defence Minister Rajnath Singh has proposed the name of Narendra Modi as the leader of Lok Sabha, leader of the BJP and NDA Parliamentary Party. I wholeheartedly support this…" pic.twitter.com/gUlZvOxDr4
— ANI (@ANI) June 7, 2024
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says "This proposal is not only the desire of the people sitting here. This is the proposal of 140 crore people in the country…This is the voice of the country that PM Modi leads the country for the next 5 years…" pic.twitter.com/nCxQpcCpHJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
सुनिए, बीजेपी के सांसद नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी को लेकर क्या कुछ कहा:
बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने सदन में बताया, “मुझे पिछले 10 साल में उनके(नरेंद्र मोदी) नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिला. हमारा देश सुखी हो, संपन्न हो, समृद्ध हो और विश्व की महाशक्ति बने. भारत इसके साथ ही समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने(पीएम नरेंद्र मोदी) काम किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं.”
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting BJP MP Nitin Gadkari supports the proposal of naming Narendra Modi as the leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/jcRvEQPIpJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
जेपी नड्डा बोले- ये ऐतिहासिक पल
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की शुरुआत करते हुए संसद में कहा, “ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। जिस क्षण का इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा में अपना एक-एक पल लगाया है। यही वजह है कि हम लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ NDA की सरकार बनाने जा रहे हैं। मैं ऐतिहासिक जीत के लिए सभी सांसदों को बधाई देता हूं।”
#WATCH भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है…हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली…10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा… pic.twitter.com/pWxoftBNtY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
नरेंद्र मोदी कब लेंगे PM पद की शपथ?
जानकारी के मुताबिक, एनडीए नेता आज ही राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नौ जून, 2024 की शाम को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. हालांकि, इसे लेकर फिलहाल कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.