एलोपैथी के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हलफनामा दाखिल किया है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मामले की सुनवाई होनी है और उससे पहले रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बिना शर्त माफी मांगी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए भी माफी मांगी है.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि वह विज्ञापन पर रोक के आदेश के एक दिन बाद प्रेस कांफ्रेस के लिए भी माफी मांगते हैं. इस हलफनामे में रामदेव और बालकृष्ण ने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि वह अब कोई प्रेसवार्ता या सार्वजनिक बयान नहीं देंगे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अक्षरश: पालन किया जाएगा.
कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि भविष्य में इस प्रकार के विज्ञापन जारी नहीं किए जाएंगे. कानून की महिमा और न्याय की महिमा को कायम रखने का वचन देते हैं. सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा और दोनों को अदालत में पेश होना है.