दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है। खराब मौसम के चलते स्पाइसजेट और इंडिगो ने दिल्ली के टर्मिनल 1 से अपनी उड़ानेंस दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में छत का एक हिस्सा टूट कर नीच गिर गया। इसके चलते टर्मिनल-1 को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। उड़ानों को रद्द किए जाने पर स्पाइसजेट ने असुविधा के लिए माफी मांगी है।
साथ ही वैकल्पिक विकल्पों या टिकट के पैसा वापसी के लिए दो नंबर भी जारी किए गए हैं। स्पाइसजेट ने +91 (0)124 4983410, +91 (0)124 7101600 ये दो नंबर जारी करते हुए कहा कि हमसे संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए स्पाइसजेट.कॉम और ताजा अपडेट के लिए स्पाइसजेट के सोशल मीडिया चैनलों पर भी नजर बनाए रखें।
🚨 Important Update: Due to bad weather (heavy rains), SpiceJet flights have been cancelled as Terminal 1 of Delhi Airport will remain partially closed for operations until further notice. We apologize for the inconvenience and appreciate your understanding. Please contact us at…
— SpiceJet (@flyspicejet) June 28, 2024
फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर इंडिगो ने कही यह बात
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल वन अस्थाई तौर पर बंद है. लिहाजा, दिल्ली एयरपोर्ट से डिपार्चर के लिए शेड्यूल सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. साथ ही, दूसरे गंतव्यों से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को आने वाली सभी फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं.
टर्मिनल-2 और 3 की ओर डायवर्ट की गईं उड़ानें
इस बीच, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 में छत का हिस्सा गिरने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। टर्मिनल-1 की उड़ानों को टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पूरी जानकारी के लिए अपनी एयरलाइनों से संपर्क में रहें और ताजा अपडेट लेते रहें।
Traffic Alert
Due to canopy breakout at Departure, T1(Terminal 1) Delhi Airport, operations at Terminal 1, both arrival and departure have been halted. Flights of T1 have been diverted to T2 (Terminal 2) and T3 (Terminal 3). Passengers are advised to be in contact with their…
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 28, 2024
दिल्ली टर्मिनल-1 हादसे में 1 की मौत कई घायल
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत गिर गई। तीन दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए और एक की जान चली गई। टर्मिनल-1 में हुए हादसे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इसलिए एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो रही है।
बारिश के बाद लगे जाम के कारण पूर्व क्रिकेटर की छूटी फ्लाइट
कई घंटों हुई बारिश के बाद दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो गईं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिल्ली के जलभराव का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली वेनिस जैसी लग रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि रिंग रोड में 2 घंटे लंबे जाम के कारण उनकी फ्लाइट छूट गई।
Good morning, Delhi. Feels like Venice. Gondolas Missing 🫣
Also…missed my flight thanks to 120 min jam on the ring-road. pic.twitter.com/JV3liOkIRD
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 28, 2024