उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ में 27 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सीएमओ ने बताया कि उनके अस्पताल में 27 लोगों के शव आए हैं जिनमें से 25 महिलाएं हैं।हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को एटा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय लोग 50 से ज्यादा मरने की जता रहे आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ के मंडी के पास फ़ुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से 27 से अधिक लोगों मौत हो गई। एटा मेडिकल कॉलेज में 25 महिलाओं और बच्चों के शव पहुंचे हैं। स्थानीय लोग 50 से अधिक की मौत की आशंका जता रहे हैं।
Uttar Pradesh | Hathras Stampede | A team consisting of ADG Agra and Aligarh Commissioner has been constituted to enquire into the cause of the incident: Official Sources
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सीएम योगी ने मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।