गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया. इस दौरान उनके उपर लोगों ने फूल बरसाए. पीएम मोदी अब गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
#WATCH | Warm welcome for PM Modi in UP's Gorakhpur. Flower petals showered on PM Modi's convoy pic.twitter.com/8SGSLRShdo
— ANI (@ANI) July 7, 2023
इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा ‘विकास भी-विरासत भी’ की नीति का अद्भुत उदाहरण है. गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा. आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है. आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए। ये वंदे भारत का क्रेज है.
https://twitter.com/ANI/status/167726979128191385