उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गुंडे, माफिया और इनामी हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने अपराधी आजम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। आजम पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि जनपद का बड़ा अपराधी छेड़ीबीर निवासी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रामरायपुर कोम मार्ग की ओर जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया। अपने आप को घिरा देख आजम ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आजम को पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, छिनैती, अपहरण सहित तीन दर्जन से अधिक मुकदमें जनपद में दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी की घेराबंदी की गई थी। जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आजम बहुत शातिर किस्म का अपराधी है। इसके मकान की कुर्की की जा चुकी है।
पुलिस आजम के नेटवर्क को तलाश रही है। साथ अन्य जनपदों से भी उसकी क्राइम कुंडली निकाली जा रही है। घटना को अंजाम देने में आजम अक्सर बाइक का प्रयोग करता है। साथ ही गांव के सीधे-साधे युवाओं को अपराध की दुनिया से जोड़ता रहा है। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।