उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के फतेहपुर कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन का चापड़ से सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद वह कटे हुए सिर को लेकर थाने की तरफ जा रहा था। इस दृश्य को देखने वालों का कलेजा कांप उठा। आरोपी अभी रास्ते में ही था कि ग्राम प्रधान ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने रास्ते में ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली थाना अंतर्गत रियाज की बहन का गांव के ही एक युवक चांद बाबू के साथ अफेयर चल रहा था। रियाज की बहन कुछ दिन पहले चांद बाबू के साथ घर से चली गई थी। इस घटना के बाद फतेहपुर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चांद बाबू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और बालिका को परिजनों को सौंप दिया था।
शुक्रवार को दिन में करीब 12 बजे परिजनों में कुछ झगड़ा हुआ। इसी दौरान रियाज़ घर के अन्दर रखा चापड़ लेकर आया और उसने अपनी बहन की गर्दन पर हमला किया। इसके पश्चात सिर धड़ से अलग हो गया। यह घटना देखकर परिवार के लोग भी कांप उठे। उसके बाद रियाज ने एक हाथ में चापड़ और दूसरे हाथ में अपनी बहन का सिर लेकर घर के बाहर निकला। उसने बताया कि वह थाने की तरफ जा रहा है। रियाज अपनी बहन का कटा हुआ सिर टहलते हुए लेकर जा रहा था। जब यह दृश्य ग्राम प्रधान ने देखा तो उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बारे में सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। पुलिस थाने से गांव की तरफ चली तो रास्ते में ही रियाज़ उसे आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।