मऊ जनपद के प्यारेपुरा मोहल्ले में स्थित असलहा तस्कर का कुर्क मकान पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी लगाकर गिरा दिया। शबाना खातून पत्नी तबरेज के करीब एक करोड़ के मकान को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया है। शबाना ने पूर्व में बिना नक्शा पास कराए इस मकान का निर्माण कराया था। इसी मकान में कुछ महीनों पहले असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मकान को कुर्क किया।
जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ-साथ शहर के दक्षिण टोला थाना सहित अन्य थानों की फोर्स प्यारेपुरा मोहल्ले में पहुंची। सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह और एसडीएम सदर आनंद कनौजिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को देखने के लिए काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी।
शबाना खातून के घर से पुलिस ने असलहा तथा अर्धनिर्मित असलहा बरामद किया था। वर्ष 2021 में छापेमारी की गयी थी। तब इस मकान में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। तहखाने में 200 से ऊपर मुंगेर के निर्मित पिस्टल और असलहा निर्मित करने की सामग्री बरामद हुई थी। अर्धनिर्मित असलहा भी मिले। अंदर बने तहखाने में मशीन बरामद हुई ।