कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन देकर उस याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है जिसमें पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनावों को हिंसा एवं हत्या की घटनाओं के कारण अमान्य घोषित करने का आग्रह किया गया है. वहीं राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है और राज्य में शुक्रवार रात से लेकर अब तक हुई चुनाव संबंधी हिंसा में नौ लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शनिवार को तत्काल सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ के गठन का अनुरोध करते हुए बागची ने कहा कि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन दिया है. बागची पेशे से वकील हैं. उन्होंने अनुरोध किया की कि राज्य में पंचायत चुनावों को अमान्य घोषित किया जाए.
बागची ने कहा, ‘मैंने अनुरोध किया है कि अदालत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हिंसा और हत्या की घटनाओं तथा उच्च न्यायालय के पहले के आदेशों के उल्लंघन का स्वत: संज्ञान ले.’