बीते दिन दिल्ली में हुई तीन UPSC छात्रों की मृत्यु का मामला (3 UPSC students died in delhi) गर्माया हुआ है। ओल्ड राजेन्द्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत के बाद सबकी नजरें दिल्ली पुलिस और प्रशासन पर हैं।
वहीं, लोकसभा सदस्यों ने सोमवार को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर (old rajinder nagar students death) इलाके में एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत की जांच की मांग की। भाजपा ने इस दुखद घटना के लिए शहर की आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
बांसुरी स्वराज ने AAP सरकार को घेरा
भाजपा नेता और नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj Target AAP) ने छात्रों की मौत के लिए AAP की “पूर्ण उदासीनता” को जिम्मेदार ठहराया और मांग की है कि घटना की जांच के लिए गृह मंत्रालय के तहत एक जांच समिति का गठन किया जाए।
"Absolute apathy of AAP government led to Delhi coaching centre deaths": BJP's Bansuri Swaraj in Lok Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/YJEizGXINa#BJP #BansuriSwaraj #LokSabha #coachingcentre pic.twitter.com/5Ut8eDfeib
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2024
उन्होंने शून्यकाल के दौरान पूछा, आम आदमी पार्टी की आपराधिक लापरवाही के कारण इन छात्रों की मौत (upsc students died in delhi) हुई है। भ्रष्टाचार में डूबी दिल्ली सरकार पर जांच बैठाई जानी चाहिए। दिल्ली में नालों की सफाई क्यों नहीं हो रही है?
अधिकारियों ने कहा है कि जल निकासी व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति तथा मानदंडों का उल्लंघन कर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बेसमेंट का उपयोग किए जाने के कारण कोचिंग सेंटर में तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हुई है।
AAP और LG के बीच नहीं होना चाहिए दोष प्रत्यारोप- राउत
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में गई 3 छात्रों की मौत को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दुखद बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena On Students Death) के बीच ‘दोष-प्रत्यारोप’ नहीं होना चाहिए।
इस घटना के बाद छात्रों ने सरकार से न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना ने विभिन्न दलों के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है।
‘दिल्ली के लिए काम नहीं कर रही आप’
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ”एक दशक से दिल्ली में आप सत्ता भोग रही है. लेकिन दिल्ली वासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है. दो वर्षों से नगर निगम भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में हैं, दिल्ली जल बोर्ड नियंत्रण में है ड्रेनेज की सफाई भी उनके नियंत्रण में हैं लेकिन इन्होंने नालों की सफाई नहीं कराई है.”
#WATCH ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "…वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई…एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग… pic.twitter.com/Abi9SrswRj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
बनाई जाए जांच समिति- बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वाराज ने कहा, ”ओल्ड राजेंद्र नगर के स्थानीय निवासियों ने 22 जुलाई और 24 जुलाई को वहां के स्थानीय विधायक, पार्षद, अधिकारियों से शिकायत की थी. विधायक जी व्यंग्य कर रहे थे लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया. मैं गृह मंत्रालय से अनुरोध करती हूं कि एक जांच समित बनाई जाए दिल्ली सराकर जो केवल प्रचार, प्रसार और भ्रष्टाचार में लिप्त है. उसकी जांच कराई जाए. दिल्ली के नालों की सफाई क्यों नहीं कराई जा रही है.”
कैसे हुई 3 छात्रों की मौत?
पुलिस ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग को शनिवार शाम करीब 7 बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर और करोल बाग इलाके में जलभराव की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया कि दो या तीन छात्र बाढ़ वाले बेसमेंट (3 students died in basement) में फंसे हुए हैं।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि बेसमेंट में काफी पानी भरा हुआ था। जब पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो शुरुआत में बाधा आई, क्योंकि बारिश का पानी बेसमेंट में लगातार जा रहा था।
हालांकि, जब सड़क से पानी कम हुआ, तो पानी का स्तर 12 फीट से घटकर 8 फीट तक हो गया। पानी कम होने के बाद पता चला की तीन छात्रों की मौत हो गई और उनके शवों को बाहर निकाला गया।
पानी में फंसे हुए थे 30 छात्र
पुलिस ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि कोचिंग सेंटर में लगभग 30 छात्र थे, जिनमें से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य खुद बच निकल गए थे।
इन तीन छात्रों की हुई मौत
जिन तीन छात्रों की मौत (UPSC aspirants death) हुई उनमें उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के निविन दलविन शामिल हैं।