आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने CM केजरीवाल पर कई आरोप लगाए.
BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज (21 मई) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर हुई घटना पार्टी की असलियत को उजागर करती है. 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी कई ऐसे सवाल है, जो दिल्लीवासियों के मन में आ रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "…अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरा घर 24 घंटे खुला रहेगा… और आज अपने शीशमहल में ऐसे बैठे हैं कि अपनी सांसद से कहते हैं कि अपॉइंटमेंट नहीं था… pic.twitter.com/B1lvz9pcNF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
बिना अपॉइंटमेंट लेने पर क्या ऐसा करेंगे दिल्ली सीएम
सुधांशु त्रिवेदी ने CM केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा हर मुख्यमंत्री के हर दिन का दैनिक कार्यक्रम जारी होता है. यदि आप मुख्यमंत्री आवास में नहीं थे तो उस दिन का दैनिक कार्यक्रम जारी कर दीजिए या तो इस बात को स्वीकार करिए कि आप आवास में थे और मिलना नहीं चाहते थे. उन्होंने आगे कहा, आप अपॉइंटमेंट लिस्ट को जारी कर दीजिए और बता दीजिए कि आपका उनके साथ कोई अपॉइंटमेंट ही नहीं था. अगले सवाल में उन्होंने कहा कि अगर अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल अंदर कैसे आ गई.
सिक्योरिटी का प्रोटोकॉल तोड़ने पर क्या हुई कार्रवाई
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम और आप में से अगर कोई भी किसी मुख्यमंत्री आवास पर जाता है और अगर उसका अपॉइंटमेंट नहीं होता है तो वह दरवाजे से ही लौटा दिया जाता है. बस इतना बता दीजिए कि वह अंदर कैसे पहुंचीं.
जेल पहुंते विभव कुमार
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि की विभव कुमार जो जेल में है आज की तारीख में वह ना किसी सरकारी पद पर हैं ना राजनीतिक पद पर है. अगर विभव कुमार मुख्यमंत्री आवास में थें तो क्या उनका कोई अपॉइंटमेंट था? इस घटना के बाद अचानक विभव कुमार गायब हो जाते हैं और दिखते हैं लखनऊ में. उसके बाद फिर से उनका अता पता नहीं चल पाता है और सीधा दिल्ली सीएम आवास में मिलते हैं.
संंजय सिंह ने स्वीकारा दुर्व्यवहार का मामला
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की एक महिला सांसद ने अपनी दुर्व्यवहार की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई और AAP संसदीय दल के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कहा कि दुर्व्यवहार हुआ है. सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी पूछा कि क्या इन सबके बाद आपकी पार्टी ने किसी प्रकार की कोई जांच गठित की और अगर नहीं गठित की तो किस आधार पर आपके नेता निष्कर्ष निकाल रहे हैं.
सांसद के साथ फिजिकल मैंन हैंडलिंग हुई- सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, हम अक्सर ऐसा देखते हैं कि अगर किसी राज्य में किसी पार्टी की सरकार है तो दूसरे दल के संसद के साथ दुर्व्यवहार होने की घटनाएं आई है, लेकिन यह भारत के इतिहास का एक अद्भुत और विचित्र उदाहरण है, जिस दल की सरकार है उसी दल के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के साथ फिजिकल मैन हैंडलिंग हुई है और वह भी सीएम के आवास पर.