ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की तैयारी पूरी हो गई है। हाई कोर्ट जज के नेतृत्व में बनी समिति ने मंदिर के खजाने को खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है। करीब चार दशक बाद रत्न भंडार का दरवाजा खोला जाएगा। आखिरी बार इसका दरवाजा 1985 में खुला था लेकिन तब सिर्फ मरम्मत की गई थी। रत्न भंडार में मौजूद खजाने का लेखा-जोखा आखिरी बार 1978 में लिया गया था। जस्टिस बिस्वनाथ रथ ने आज मीडिया को सूचना दी है 14 तारीख को जैसे ही रत्न भंडार खुलेगा तब खजाने की गिनती होगी।
#WATCH पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए गठित पैनल के अध्यक्ष और ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विश्वनाथ रथ ने कहा, "…खुशी की बात है कि सभी सदस्य जो उपस्थित थे उन्होंने अपना-अपना वक्तव्य रखा… हमने सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार इसे(रत्न… https://t.co/Lff5O2ArqQ pic.twitter.com/M2Kcc1fIge
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024