विश्व कप 2023 के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा पहुँचकर मीडिया से बात की। बातचीत में उन्होंने कहा कि वो उनके जिले में स्टेडियम बनाए जाने का ऐलान करने के लिए योगी सरकार के आभारी हैं। उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि जिस तरह से पीएम मोदी ने मैच के बाद कमरे में आकर पूरी टीम को संभाला था, उससे उनको बहुत हिम्मत मिली।
#WATCH | Amroha, Uttar Pradesh: When asked about the reasons for losing the ICC World Cup final, Indian cricketer Mohammed Shami says, "The thing was that we did not have enough runs. If we had 300 runs, we would have easily defended it…"
On the UP government's decision to… pic.twitter.com/TW65ehCEox
— ANI (@ANI) November 23, 2023
अमरोहा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर फाइनल्स में भारतीय क्रिकेट टीम थोड़े और रन बना लेती, तो भारत मैच जीत जाता। 40-50 रन भी ज्यादा होते तो शायद डिफेंड करना आसान होता और गेम उनके पाले में होता।
शमी बोले, “हार के लिए कई वजह होती है कम स्कोर एक वजह रही, VIP के आने की वजह से भी प्रेशर होता है और रात में बैटिंग करने पर अधिक रन बनते है क्योंकि शाम को ओस की वजह से पिच गीली हो जाती है और बॉल स्विंग करती है।”
आगे मोहम्मद शमी ने योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके नाम से एक स्टेडियम बनाने के ऐलान के लिए सीएम योगी का धन्यवाद किया और बोले कि पहले उन्हें इतनी सुविधाएँ नहीं मिली थी, लेकिन आज के बच्चों पर ये सुविधाएँ हैं। ऐसे में उन्हें सिर्फ फोकस और कड़ी मेहनत पर ध्यान देना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहाँ भी उनकी जरूरत होगी वहाँ वह हमेशा खड़े रहेंगे।
आगे शमी से जब पूछा गया कि फाइनल मैच में वर्ल्ड कप हाथ से निकलने के बाद जब पीएम मोदी मिलने आए तो उन्होंने कैसे हिम्मत दी। इसपर शमी ने कहा कि इसकी तो पूरी वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल है। शमी ने कहा, “उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब आपके प्राइम मिनिस्टर आपको प्रोत्साहन देते हैं तो वह अलग ही कॉन्फिडेंस होता है कि एक देश का जिम्मेदार नागरिक आपके पास आता है आपको सहानुभूति दे रहा है क्योंकि उस समय मोरल वैसे ही डाउन होता है और जब ऐसे पल में आपका पीएम आपके सामने खड़ा है, कॉन्फिडेंस दे रहा है तो यह अलग ही चीज हो जाती है।”