कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर अटकलें तेज हैं. सियासी हलकों में यह कहा जा रहा है कि जल्द ही वे BJP में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, बीजेपी या कमलनाथ दोनों में से किसी की भी तरफ से इन कयासों को लेकर स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. इस बीच अब कांग्रेस छोड़ चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा,’मुझे ये नहीं मालूम कि कमलनाथ कहां जाएंगे, लेकिन कांग्रेस से वरिष्ठ नेताओं का इस तरह पार्टी छोड़कर जाना दिखाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व नहीं समझता है कि जिन लोगों ने कांग्रेस बनाई है, उनको इस तरह भागने पर मजबूर ना किया जाए.’ उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी के आने या जाने की उनको (कांग्रेस पार्टी) कोई फिक्र है. आजाद ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस नेतृत्व से निराश हैं. पार्टी वरिष्ठ नेताओं को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है.
बता दें कि कमलनाथ के आवास पर इन दिनों कई पुराने नेताओं का आना शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही कमलनाथ के करीबी सज्जन वर्मा उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. मुलाकात से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि कमलनाथ ने राहुल गांधी से बात की है. कमलनाथ कल कांग्रेस में थे, आज कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में रहेंगे, लेकिन परसों के बारे में नहीं कहा जा सकता.
कमलनाथ के साथ विधायक भी दिल्ली पहुंचे
कमलनाथ ने इन दिनों दिल्ली में डेरा डाल रखा है. उनके साथ कई विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं, जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं वो फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक कमलनाथ पूर्व में मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.