टीएमसी की नेता पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग यानी PMLA का मामला भी दर्ज कर लिया है. महुआ मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप है. यह केस काफी विवादित रहा है. इसके बाद महुआ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. विवाद के बाद ही ईडी ने महुआ के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की. अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है.
संसद के अंदर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में सीबीआई पूरे मामले की पहली से ही जांच कर रही है. लोकपाल के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की. वहीं ईडी महुआ के खिलाफ फेमा के तहत भी पहले से जांच कर रही है. ईडी फेमा के तहत भी महुआ से पूछताछ करने वाली है.
आरोप में महुआ की गई थी संसद सदस्यता
दिसंबर 2023 में महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. महुआ के खिलाफ बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाया था. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के बदले लग्जरी गिफ्ट और पैसे लिए. आरोपों के मुताबिक महुआ ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के लिए काम किया था और उसके बदले में पैसे लिये थे.
निशिकांत दुबे के आरोपों के बाद ये मामला काफी उछला. बीजेपी के तमाम नेताओं के महुआ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की.बाद में जांच में दोषी पाये जाने पर महुआ की संसद सदस्यता चली गई. यहां तक कि महुआ का सरकारी बंगला भी छिन गया.
लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं महुआ मोइत्रा
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. महुआ पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. महुआ के सामने बीजेपी के टिकट पर राजमाता अमृता रॉय चुनाव लड़ रही हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ को यहां से आसान जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराया था. लेकिन इस साल राजमाता से उन्हें कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ रहा है.
ED के सामने पेश नहीं हुई थीं महुआ मोइत्रा
ED ने FEMA के उल्लंघन मामले में दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए महुआ मोइत्रा और दुबई में रह रहे व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी किया था। नादिया के कालियागंज में चुनाव प्रचार के बाद मोइत्रा ने कहा, ‘ED अपना काम करेगी और मैं अपना काम करूंगी, यानी मुझे अपना चुनाव अभियान जारी रखना है।’ TMC की 49 साल की नेता महुआ मोइत्रा को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी 2 बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर पेश नहीं हुईं और नोटिस को स्थगित करने की मांग की।