एनटीए ने यूजीसी नेट जून-2024 की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच परीक्षा होगी. इसके साथ ही एनटीए ने एनसीइटी और सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. एनसीएटी परीक्षा 10 जुलाई को होगी. सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच होगी. ये तीनों परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी.
NTA announces new exam dates for UGC NET, CSIR-UGC NET
Read @ANI Story | https://t.co/UNoHXkiAHX#NTA #UGC #ugcnet2024 pic.twitter.com/1uYzF0RAzf
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण एनटीए की कुछ परीक्षाएं स्थगित/रद्द कर दी गई थीं. अब इन परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यूजीसी नेट परीक्षा पहले पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी. अब यह कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.
एनटीए ने कहा है कि अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) परीक्षा पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं, या ई-मेल [email protected], [email protected], [email protected] और [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं.
इससे पहले 18 जून को नेट की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. अगले ही दिन परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे. इस वजह से परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया.नेट परीक्षा के बाद 21 जून को एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया था.
इसके पीछे संसाधनों की कमी को वजह बताया था. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए 1 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई थी. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश पात्रता के लिए होती है.