अमरावती में एक बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद पुलिया से नीचे सीधे गहरी खाई में जाकर गिर गई. बस लगभग 70 फीट गहरी खाई में गिरी जा गिरी. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है. यह दुर्घटना मेलघाट के सीमाडोह के पास घटी.
अमरावती जिले के मेलघाट क्षेत्र में सीमाडोह के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. यहां एक बस पुल से नीचे 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बस पर सवार करीब 40 लोग बुरी तरस से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बस अमरावती से खंडवा जा रही थी. इसी दौरान सीमाडोह के पास पुलिया से 60-70 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बस में लगभग 50-55 यात्री सवार थे. चालक का नियंत्रण छूट जाने से यह हादसा हुआ है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दे दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्थानीय लोग मदद में जुट गए. इसके बाद चीखलदरा पुलिस स्टेशन की मदद से घायलों को परतवाड़ा और अमरावती के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.