राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की तरफ वित्तमंत्री दीया कुमारी ने पहला पूर्ण बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह सर्वसमावेशी विकास का बजट है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी है. अब डबल इंजन की सरकार राजस्थान को विकास के नए पथ पर लेकर जाएगी. इस बजट के माध्यम से राजस्थान देश का ग्रोथ इंजन बनेगा.
बजट की तारीफ करते हुए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भजनलाल सरकार के बजट के दायरे से कोई नहीं छूटा है. हर वर्ग को यह बजट अपना लगेगा और हर वर्ग स्वयं को सशक्त महसूस करेगा.
इनका रखा गया ध्यान
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “नारी शक्ति, अन्नदाता, युवाओं और गरीबों का बजट में विशेष ख्याल रखा गया है. 5 साल में 4लाख नौकरियों से युवा सशक्त होगा.ब्याज मुक्त लोन देने के अलावा किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं.”
प्रदेश सरकार के जरिये बजट में किए गए वादों का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा, “बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी है. 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने से हमारी माताएं-बहनें का सशक्तीकरण होगा.” उन्होंने कहा, “महंगाई से राहत देने के लिए कई ठोस कदम बजट में उठाए गए हैं. इसका लाभ मिलेगा.”
‘राजस्थान में पर्यटन को मिलेगी गति’
पर्यटन और संस्कृति की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “पर्यटन और संस्कृति के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण पर वित्त मंत्री ने शानदार विजन प्रस्तुत किया है.” उन्होंने कहा, “राज्य में 20 लाख परिवारों को पर्यटन से रोजगार मिलता है.”
पर्यटन और संस्कृति के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण से राजस्थान सरकार का विजन शानदार है।
नई पर्यटन नीति से रोज़गार-विकास की नई संभावनाएँ निर्मित होंगी। इस दिशा में पर्यटन विकास बोर्ड और राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड क्रांतिकारी सिद्ध होंगे।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 10, 2024
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की नई पर्यटन नीति, राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड और राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनाने की घोषणा स्वागत योग्य है. पर्यटन और संस्कृति पर 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा व्यय करने से राजस्थान में पर्यटन उद्योग को नई गति मिलेगी.
‘धार्मिक स्थलों के विकास की घोषणा सराहनीय’
खाटू श्याम जी मंदिर के लिए बजट में विशेष घोषणा किए जाने पर गजेंद्र सिह शेखावत ने सराहना की. उन्होंने कहा, “करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र खाटू श्याम जी मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने समेत धार्मिक स्थलों के विकास की घोषणाएं सराहनीय है और इनका ह्रदय से स्वागत है.”
राजस्थान सरकार के बजट में बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भाँति श्री खाटू श्याम कॉरिडोर विकसित किए जाने की घोषणा का ह्रदय से स्वागत है।
बाबा श्याम के देश-विदेश में अनगिनत भक्त हैं। यह सभी श्रद्धालुओं के लिए हर्ष का विषय है।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 10, 2024