मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में तराई पश्चिम वन प्रभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 हेक्टेयर वन भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया है।
मुख्य बिंदु:
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई:
- तराई पश्चिम वन प्रभाग की पूरी टीम ने जुड़का क्षेत्र में वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
- यह वही इलाका है, जहाँ पहले वन कर्मियों पर माफिया ने हमला किया था।
- कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी:
- डीएफओ प्रकाश आर्य के अनुसार, इस अभियान में 150 से अधिक फील्ड कर्मचारी, सभी रेंज अधिकारी एवं सभी एसडीओ शामिल रहे।
- अभियान का नेतृत्व उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष जोशी ने किया।
- कार्रवाई के बाद की स्थिति:
- मुक्त कराई गई जमीन के चारों ओर खाई खोदी गई एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए।
- जल्द ही तारबाड़ (फेंसिंग) का कार्य पूरा किया जाएगा।
- सरकार का कड़ा रुख:
- शासन के निर्देशानुसार, पूरे राज्य में जंगल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है।
- वन भूमि को बचाने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है।
उत्तराखंड सरकार वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। जुड़का क्षेत्र में की गई यह 40 हेक्टेयर की बड़ी कार्यवाही दर्शाती है कि राज्य सरकार वन संपदा की रक्षा और माफिया पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।