उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस ने गौहत्या के आरोप में मुस्लिम समुदाय के 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गोहत्यारों के नाम दिलशाद बेग और अरबाज़ हैं। आरोपितों के पास से 32 किलो से अधिक गोमांस बरामद हुआ है। शनिवार (31 अगस्त, 2024) को हुई इस घटना में शामिल सलमान और मोहम्मद शाह का बेटा गुदनु फरार हैं। इन सभी ने दबिश देने गए पुलिस बल पर भी गोलियाँ बरसाईं। फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
यह मामला अम्बेडकरनगर जिले के थानाक्षेत्र इब्राहिमपुर का है। यहाँ 31 अगस्त (शनिवार) को थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हरिनारायण ने तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि वो अपने कुछ साथी पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार को गश्त कर रहे थे। तभी उनको मुखबिर से सूचना मिली कि नहर के पास 2 बाइकों पर सवार 4 लोग गाय का मांस ले कर जा रहे हैं। इनके पास अवैध हथियार होने की भी आशंका जताई गई। सूचना मिलते ही हरिनारायण फ़ौरन ही अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुँच गए।
▶️दिनांक 31.08.2024 को जनपद अम्बेडकरनगर थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम द्वारा गोकश के दो नफर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।#UPPolice #ambedkarnagarpolice pic.twitter.com/MyWaFC1yrY
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) August 31, 2024
तभी 2 बाइकों पर सवार 4 संदिग्ध सामने से आते दिखाई पड़े। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने बार-बार चारों को सरेंडर करने के लिए कहा पर उन्होंने गोलियाँ बरसानी जारी रखीं। इन सभी ने भागने का प्रयास किया तो रितेश नाम के कांस्टेबल ने बंदूक ले कर भाग रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसने गोली बरसाने का प्रयास किया तो उसकी बैरल जमीन की तरफ धँसा दी गई। बाकी अन्य जवानों ने खुद को गोलियों से बचाते हुए दूसरे हमलावर को भी दबोच लिया।
इस धरपकड़ में 2 अन्य आरोपित फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम दिलशाद और अरबाज़ बताए। इनकी तलाशी में पुलिस को 32 किलो 200 ग्राम गोवंश के माँस के अलावा एक बंदूक, कारतूस, लोहे का चापड़, बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों आरोपितों ने पूछताछ में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए अन्य 2 हमलावरों के नाम सलमान और मोहम्मद शाह के बेटे गुदनु के तौर पर लिए। दिलशाद और अरबाज़ ने यह भी बताया कि वो पैसे कमाने के लिए गोवंश को काट कर बेचते थे।
#यूपी के #अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर थाना इलाके में दिलशाद, अरमान, सलमान और गुड्डू ने पुलिस पर गोली चलाई !!
अब पुलिस ने दिलशाद और अरबाज को 32 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया है !!
शेष गौमांस की तलाश के लिए अलनपुर गांव में तलाशी अभियान जारी है !!#ViralVideos @Uppolice… pic.twitter.com/2zWMvbR0hb
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 1, 2024
पुलिस ने दिलशाद और अरबाज़ को गिरफ्तार कर के अदालत भेज दिया है। फरार चल रहे सलमान और गुदनु की तलाश में दबिश दी जा रही है। इनके 2 साथियों को हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के साथ गोवध अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। पुलिस ने आरोपितों के गाँव में अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई तेज कर दी है।